आईआईटी (IIT) एवं आईआईएससी (IISC) चक्रानुक्रम (Rotationally) में आयोजित कराती हैं I इस परीक्षा को राष्ट्री स्तर पर आयोजित कराया जाता है और इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी एम.टेक एवं पी.एचदी पाठ्यक्रमो में प्रवेश ले सकते हैं I इस परीक्षा की सारी प्रवेश प्रक्रियाआईआईटी एवं आईआईएससी के सानिध्य में संचालित कराई जाती है I इच्छुक अभ्यर्थी गेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Iइस लेख में गेट 2019 आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षा एवं प्रवेश कार्यक्रम | दिनांक (tentative/अस्थायी) |
1. | आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि | सितंबर 2018 |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | अक्टूबर 2018 |
3. | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि | जनवरी 2019 |
4. | परीक्षा की तिथि (प्रथम चरण) | फ़रवरी 2019 |
5. | परीक्षाफल घोषणा की तिथि | मार्च 2019 |
6. | काउंसिलिंग की तिथि | अप्रैल 2019 |
गेट पात्रता मानदंड
- गेटपरीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए कोर्स के मुताबिक़ अलग-अलग मानदंड तय किये गए हैं I
- शैक्षणिक रूप से अभ्यर्थी के लिए यह ज़रूरी है कि उसने कोर्स से सम्बंधित विषय में स्नातक स्तर या पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर अध्ययन किया हो I
- बी.ई/बी.टेक/बी.फार्म, बी.आर्च, बी.एससी (रिसर्च)/बी.एस, एम.एससी/एम.ए/एमसीए, इंटीग्रेटेड एम.ई/एम.टेक एवं (पोस्ट-बी.एससी) आदि कोर्स के लिए विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है I
- गेट परीक्षा के आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा का प्रावधान नहीं है I
गेट आवेदन पत्र 2019 भरने हेतु दिशा-निर्देश
- गेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम सेभरे जा सकेंगे I
- गेट आवेदन-पत्र अभ्यर्थी को समस्त जानकारी भरनी अनिवार्य होगी I
- इसके साथ ही आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं बाएँ हाथ के अंगूठे के निशान की फोटो भी अपलोड करनी होगी I
- सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 1500 होगा, जिसे वो ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं I
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदंन शुल्क के रूप में रु. 750 लिए जाएंगे I
गेट परीक्षा पैटर्न 2019
- गेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा I
- यह परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी I
- परीक्षा में कुल 65 प्रश्न होंगे जिनके लिए पूर्णांक 100 निर्धारित होंगे I
- गेट परीक्षा के लिए कुल समयावधि 3 घंटे की होगी I
गेट प्रवेश पत्र 2019
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद पात्र योग्य छात्रों को गेट परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे I
- गेट प्रवेश पत्र में गेट परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा-स्थल का नाम, परीक्षा का दिन एवं तारीख़ इत्यादि के बारे विवरण दिया जाएगा I
- परीक्षा स्थल पर आने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें की उनका प्रवेश-पत्र उनके पास है, अन्यथा प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होनेदिया जाएगा I
गेट परीक्षा-परिणाम 2019
- परीक्षा-परिणाम GATE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
- अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना GATE परीक्षा-परिणाम ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं I
- परीक्षा-परिणाम के आधार पर प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा I
गेट काउंसलिंग 2019
- मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा I
- NIT इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन करेगी Iअन्य संसथान भी स्वंतंत्र रूप से अपने-अपने स्तर पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन कर सकते हैं I
- गेट परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थी देश के विभिन्न संस्थानों में एम.टेक/एम.आर्च/एम.प्लान आदि कोर्सेज की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं काउंसलिंग के पश्चात प्रवेश ले सकते हैं I