CG B.SC. NURSING 2022 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग): आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ

CG B.SC. NURSING 2022 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग): छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है I ऐसे अभ्यर्थी जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं I

“छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” बी.एस सी. नर्सिंग  कोर्स में प्रवेश हेतु अपनी आधकारिक वेबसाइट पर इस सम्बन्ध में जुलाई माह में ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचना जारी करता है I इसआलेख में अभ्यर्थी CG B.SC. NURSING 2022 से सम्बंधित सूचना जैसे कि आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

Latest: CG BSc Nursing 2022 application form will be released on 29th April 2022.

CG B.SC. NURSING 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Tentative Date)

क्रमांक परीक्षा कार्यक्रम दिनांक (out)
1.         ऑनलाइन आवेदन पत्र की उपलब्धता 29th April 2022
2.         आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26th May 2022
3.         प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि May 2022
4.         प्रवेश परीक्षा की तिथि 19th June 2022
5.         परिणाम घोषणा की तिथि July 2022
6.         काउंसिलिंग की तिथि July 2022

CG B.SC. NURSING 2022 आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

  • CG B.SC. NURSING 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक है कि आवेदक ने 12वीं अथवा अन्य कोई समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान आदि विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो I
  • 12वीं स्तर पर विज्ञान विषयों के साथ अभ्यर्थी ने कम से कम 40% अंक अर्जित किये हों I
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को 12वीं स्तर पर प्राप्तांक में 5% की छूट दी जायेगी I ऐसे अभ्यर्थी 35% अंकों के साथ भी आवेदन करने के लिए मान्य होंगे I
  • आवेदन करने हेतु आवेदक के लिए यह ज़रूरी है किउसके पास छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र हो I

CG B.SC. NURSING 2022 आवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश

  • छत्तीसगढ़ बी.एससी. नर्सिंग कॉलेजों में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र (CG B.SC. NURSING 2022 Application Form) जुलाई 2022 से “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधकारिक वेबसाइटजो“choice.gov.in”है, इसके जरिये अभ्यर्थी आवेदन पत्रभर एवं जमा कर सकेंगें I
  • अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र जमा करने का विकल्प केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा, ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरने का कोई विकल्प नहीं होगा I
  • अभ्यर्थी के लिए यह ज़रूरी होगा कि आवेदन पत्र में जो भी जानकारी भरी जाये वह पूर्ण रूप से सही हो I
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करने से पहले आवेदकों को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा I
  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु.200, वहीँ OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क रु.150 जब कि SC/ST श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदंन शुल्क रु.100 होगा I
  • आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड यानेट बैंकिंग अथवा SBI बैंक चालान के माध्यम से कर सकेंगे I

CG B.SC. NURSING 2022 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

  • CG B.SC. NURSING 2022 परीक्षा का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा I
  • प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के लिए चार विकल्प प्रदान किये जायेंगे, जिनमें से अभ्यर्थी को एक सही विकल्प चुनना होगा I
  • परीक्षा पत्र में जिन विषयों से प्रश्नों का संकलन किया जाएगा वे विषय जीव विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं रसायन विज्ञान होंगे I
  • प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा I

CG B.SC. NURSING 2022 प्रवेश-पत्र

  • आवेदन पत्र जमा करने के उपरान्त समस्त अभ्यथियों को CG B.SC. NURSING 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु ‘परिक्षा मंडल’ प्रवेश-पत्र जारीकरेगा I
  • CG B.SC. NURSING 2022 प्रवेश-पत्र “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम सेअपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे I
  • यह बेहद ज़रूरी है किसमस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र परीक्षा-स्थल पर अपने साथ ले कर आयें अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा I

CG B.SC. NURSING 2022 परीक्षा-परिणाम

  • छत्तीसगढ़ बी.एससी. नर्सिंग 2022 परीक्षा-परिणाम (CG B.SC. NURSING  2022 Result) July 2022 में “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I
  • अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश-परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के अधर पर किया जायेगा I
  • अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा-परिणाम का स्कोर-कार्ड अपने पास सुरक्षित रखना होगा जब तक अभ्यर्थी को काउंसलिंग के माध्यम से SC. NURSING कोर्स के लिए कोलेज प्रदान नहीं कर दिया जाता I

CG B.SC. NURSING 2022 काउंसलिंग

  • CG B.SC. NURSING प्रवेश परीक्षा-परिणाम घोषित होने के उपरान्त “छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल” प्रवेश एवं कॉलेज आवंटन के लिए काउंसलिंग का आयोजन कराएगा I
  • ऐसे योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है,काउंसलिंग के बाद कृषि कॉलेजों में प्रवेश ले सकेगेI
  • अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान काउंसलिंग बोर्ड समस्त दस्तावेज़ की जांच के बाद ही कॉलेज प्रदान करेगा I
Share This Information

12 thoughts on “CG B.SC. NURSING 2022 (छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग): आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें, परीक्षा-पद्धति, एवं प्रमुख तिथियाँ”

  1. Sir Abhi Jo 2022 me from upload huaa h usme math wale bhi from aplay ke sakte h Kya please reply me

    Reply
  2. B.Se ka from C.G.me Aa gya hai ya nhi Aur aa gya hai to Use Kayse janege ki from aa gya hai usko ?

    Reply

Leave a Comment