ए.आई.बी.ई “बार काउंसिल ऑफ़इंडिया” (BCI) द्वारा संचालित कराई जाने वालीएक राष्ट्रीय स्तर कीपरीक्षा है |“अखिल भारतीय बारपरीक्षा”का आयोजन उन लॉ (Law) प्रतिभागियों के लिये किया जाता है जो क़ानून की पढाई करने के बाद अब क़ानून की प्रैक्टिस शुरु करना चाहते हैं I 40 राज्यों में कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I
इस आलेख में ए.आई.बी.ई आवेदनपत्र, पात्रता मानदंड, परीक्षा-पद्धति,एवं प्रमुख तिथियों इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है I
Table of Contents
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)
क्रमांक | परीक्षाएवं प्रवेश कार्यक्रम | दिनांक |
1. | आवेदन पत्र भरनेकी प्रारंभिक तिथि | — |
2. | आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | — |
3. | प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि | — |
4. | परीक्षा की तिथि | — |
5. | परीक्षाफल घोषणा की तिथि | — |
ए.आई.बी.ई पात्रता मानदंड
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो I
- अभ्यर्थी ने किसी भी बीसीआईमान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्ष या 5 वर्षकीलॉ की कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री हासिल की हो I
- इस परीक्षा के लिए पात्र होने हेतु यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने स्टेट बार काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हो I
- इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्र के सन्दर्भ में कोई भी मानदंड तय नहीं हैं I
ए.आई.बी.ईआवेदन पत्र भरने हेतु दिशा-निर्देश
- छात्र ए.आई.बी.ई के आवेदन-पत्र को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भर एवं जमा कर सकता है I
- आवेदन पत्र भरते समय आवेदक को कुछ ज़रूरी सर्टिफिकेट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे कि नामांकन प्रमाण पत्र, स्कैन्ड फ़ोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर, बार कौंसिल द्वारा जारी किय गया पहचान प्रमाण-पत्र और वर्ग एवं विकलांगता प्रमाण पत्र I
- अभ्यर्थी को आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही रु. 2500 का आवेदन शुल्कभी अदा करना होगा I
ए.आई.बी.ई परीक्षा पैटर्न
- ए.आई.बी.ई (XI) परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ही आयोजित कराई जाएगी I
- परीक्षा बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी I
- प्रश्न-पत्रमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी I
- यह परीक्षा 11 से भी अधिक भाषाओं में संचालित की जायेगी I
- प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए कुल निर्धारित समय-सीमा 3 घंटे 30 मिनट की होगी I
- परीक्षा में नकारात्मक मार्किंग का प्रावधान नहीं है I
ए.आई.बी.ई प्रवेश पत्र
- ए.आई.बी.ई आवेदन पत्र जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश-परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश-पत्र जारी किये जायेंगे I
- अभ्यर्थी ऑनलाइन बार कौंसिल की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं I
- प्रवेश पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा-स्थल पर एक फोटो-पहचान पत्र भी साथ लेकर आना अनिवार्य होगा I
ए.आई.बी.ई परीक्षा-परिणाम
- ए.आई.बी.ई (XI)परीक्षा-परिणाम बार कौंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा I
- जोभी अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होंगे उनको बार कौंसिल “सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस” का प्रमाण पत्र प्रदान करेगी I
- “सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस” का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा में कम से कम 40% अंकअर्जित करने होंगे I